NEW DELHI : आज ही पीएम मोदी का जन्मदिन और आज ही केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया। मोदी सरकार का यह पहला मौका होगा जब किसी कैबिनेट मिनिस्टर ने अपना इस्तीफा दिया है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र के कृषि अध्यादेश को लोकसभा में पारित होने से नाराज होकर अपना इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि पंजाब के सीएम कैप्टर अमरेन्द्र सिंह पहले ही गवर्नर से मिलकर बता चुके हैं कि कृषि बिल पारित होने के बाद किसानों में असंतोष पैदा हो जाएगा।
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पहले ही लोकसभा में बता दिया था कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल कृषि बिलों के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे देंगी, क्योंकि सरकार ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के चौतरफा विरोध के बावजूद कृषि से जुड़े दो और बिल लोकसभा में पेश कर दिए।
एनडीए में शामिल अकाली दल ऐसे तीन बिलों में से पहले बिल का विरोध किया था, जिसे लोकसभा में पारित कर दिया गया है।