BALIYA : उपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर ही देता है। बलिया जनपद की अनपढ़ सरोज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सरोज ने 2018 से बांसडीह शहर की इलाहाबाद बैंक की एक शाखा में अकाउंट खुलवाया था। आज जब वह अपने बैंक गयी थी तो उसे बैंककर्मियों ने बताया कि उसके एकाउंट में 10 करोड़ रूपया आया है। यह सुनकर सरोज चौक गयी और उसने उन रूपयों को लौटाने का मन बना लिया।
सरोज बैंक से सीधे पुलिस स्टेशन गयी और उसने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात के नीलेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने करीब दो साल पहले उसे फोन किया था और उससे अपने आधार कार्ड का विवरण और उसकी तस्वीर भेजने को कहा था, ताकि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि मिल सके।
सरोज ने कहा कि उसने कुमार को विवरण भेजा था, लेकिन उसके बाद उससे कभी बात नहीं हुई। उसने पुलिस को बताया कि जिस नंबर से कुमार उसे फोन करता था, वह अब बंद हो चुका है। उसने यह भी कहा कि उसे नहीं पता कि उसके खाते में पैसा कहां से आया।
पुलिस ने सरोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर सेल के हवाले कर दिया है। प्रथम दृष्टता यह मामला मनी ट्रोल का लग रहा है।