GOWA/MAHARASHTRA : गोवा के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर और महाराष्ट्र में खुद बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खाडके ने बीजेपी को छोड़ने का एलान किया है। प्रसाद गावंकर प्रमोद सांवत की सरकार को समर्थन कर रहे थे। गोपी नाथ मुंडे के निधन के बाद एकनाथ ने ही महाराष्ट्र में बीजेपी को संभाला था।
गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को दिया समर्थन निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने पस लेने की घोषणा की है। उनका यह फैसला मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य में बीजेपी नेतृत्व के साथ कथित आईआईटी-गोवा परिसर की स्थापना से जुड़े भूमि सौदे को लेकर हुई कहासुनी के बाद आया है।
हालांकि समर्थन वापस लेने पर राज्य सरकार को बहुत कम प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि उनके पास पहले से ही 40 सदस्यीय विधानसभा में 27 बीजेपी विधायक और एक अन्य निर्दलीय विधायक का समर्थन है। वहीं नेशनल कांग्रेस पार्टी के विधायक ने सावंत के नेतृत्व वाली सरकार को सशर्त समर्थन देने की पेशकश की है।
दूसरी बड़ा झटका बीजेपी को महाराष्ट्र में लगा है जहां से एकनाथ खडके ने पार्टी छोड़ एनसीपी को ज्वाइन करने का फैसला लिया है। वह 23 अक्टूबर को दोपहर दो बजे एनसीपी को ज्वाइन करेंगे। एकनाथ ने खुद को तवज्जों न मिलने के कारण यह फैसला लिया है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी को बढ़ाने में उन्होंने बहुत मेहनत की जिसका सिला पार्टी ने नहीं दिया।