AYODHYA : केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध व अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के एयरपोर्ट के निर्माण में अधिग्रहित की जा रहे किसानों की जमीन का उचित मुआवजा ना मिलने पर अयोध्या की सूर्य कुंड पर किसानों की महापंचायत हुई।
यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन की फैजाबाद इकाई ने आयोजित की थी। किसानों की महापंचायत में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों का पुरजोर विरोध किया गया। महापंचायत में आवाज उठाई गई कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है।
किसानों की महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि हम विकास के विरोध में नहीं है लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट में किसानों की अधिग्रहित की जा रही जमीन को लेकर अगर उचित मुआवजा किसानों को नहीं मिला तो यह तो अभी ट्रेलर है भारतीय किसान यूनियन किसानों के हितों में जबरदस्त आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उसकी जमीन का उचित मुआवजा दें।इसके साथ ही सरकार भरण पोषण के लिए प्रत्येक परिवार को एक नौकरी भी दे।राजेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को हितों के लिए हमारे महात्मा टिकैत का नारा था कि तंग आए तो जंग आए। अगर किसानों को परेशान किया गया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट में किसानों की जो जमीन जा रही है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान यूनियन उस जमीन पर सरकार को कब्जा नहीं करने देगी।
उस जमीन पर बैठकर आंदोलन करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो उसी जमीन पर आत्महत्या भी करेंगे।वही सरकार द्वारा पारित कृषि बिल पर भी भारतीय किसान यूनियन आंदोलित हुई और कहा कि यह कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और इस बिल को वापस लिया जाए।