FATEHPUR : खबर फतेहपुर डिस्ट्रिक से हैं जहां स्मागलर्स ने पानी के टैंकर को गांजे की सप्लाई वाहन बना रखा था। पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत इस टैंकर को पकड़ा तो पता चला कि टैंकर मे तो एक करोड़ से ज्यादा राशि का गांजा सप्लाई किया जा रहा है।
मामला हुसेनगंज थाने के चन्दीपुर गांव का है। जहां यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम ने खड़े टैंकर के भीतर से 6 कुंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया की पकड़े गए गांजे की कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है्र। टैंकर मालिक मौके से भाग जाने में सफल रहा।
सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स एसटीएफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के लखनऊ फतेहपुर राज्य मार्ग पर स्थित चन्दीपुर गांव मे सुबह करीब 10:00 बजे कुलदीप उर्फ बबली तिवारी के हाता मे छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान हाता में खड़े टैंकर के अंदर उड़ीसा से जनपद समेत आसपास के जिलों में बिक्री के लिए लाया गया 6 कुंटल गांजा बरामद किया गया है। वही पकड़ में आए दो तस्कर में एक रवि कुमार जो की सोनभद्र जिले का रहने वाला है! जबकि दूसरा दशरथ जोकि प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है।