INDORE : इंदौर के थाना एमजी रोड पुलिस ने चार साधुओ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किये गये हैं जिनकी कीमत लाखों रूपये आंकी गयी है। साधूओं को गिरफ्तार करने के बाद एमीजी रोड पुलिस ने वन विभाग को इस बात की सूचना दे दी है
इंदौर के थाना एमजी रोड क्षेत्र में पुलिस ने आज दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ चार साधुओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना एमजी रोड क्षेत्र के नावेल्टी मार्केट में दुर्लभ सांपों को दिखाकर पैसे मांगने का कार्य कर रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से दो रेड सैंड सांप जो कि दो मुंह के सांप कहलाते हैं और एक अजगर का बच्चा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार इन दुर्लभ प्रजाती के सांपो की कीमत लाखो में बताई जा रही है। एमजी रोड पुलिस ने वन विभाग को सूचना कर चारों साधुओं से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौपेगी।
गौरतलब है कि रेड सैंड सांपों की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी है और इन्हें बेच कर अच्छी खासी मोटी रकम कमाई जा सकती है। इसी के लालच में लोग इन रेड सैंड सांपों को पकड़ कर बेच दिया करते हैं। रेड सैंड सांप की प्रजाति बड़ी दुर्लभ है और इसका शिकार करना कानूनन अपराध है।