LUCKNOW : पूरे देश में लोग दीवाली की रात खुशियां मना रहे थे लेकिन गुरूग्राम जैसे हाईटेक शहर में एक 27 वर्ष का पति अपनी पत्नी का तकिये से गला घोट कर मार रहा था। जी हां खबर दर्दनाक है, जिस वक्त सागर थापा ने अग्नि को साक्षी का मानकर नैना के साथ सात फेरे लिये थे क्या उस वक्त किसी को अंदाजा होगा कि वही उसे मौत् के घाट उतार देगा।
गुरुग्राम के अशोक विहार फेज -3 इलाके में 27 वर्षीय सागर थापा पर इल्जाम है कि उसने अपनी वाइफ का गला घोट कर हत्या कर दी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सागर को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी और से नाजायज़ सबंध है।
थापा ने अपनी पत्नी नैना सुनवार की हत्या कर दी थी, उसके शरीर को कंबल में लपेट दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से महिला के गहने और 10,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को चेन्नई में उसकी मौजूदगी के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान, थापा ने खुलासा किया कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का संदेह था। इसलिए उसने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके जेवर और कुछ नकदी लेकर मौके से फरार हो गया।