PATNA : पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने बिहार के ताजा बने शिक्षा मंत्री पर क़त्ल का संगीन आरोप लगाया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बिहार के डीजीपी को इस मुददे पर कार्रवाई करने के लिए चिटठी भी लिखी है। पूर्व अधिकारी चाहते हैं कि जिस तरह से बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर त्वरित कार्रवई की थी उसी प्रकार इस केस में भी कार्रवाई हो।
नीतिश मंत्रिमंडल में शामिल हुए मेवा लाल चौधरी को पर आरोप है कि उन्हांने अपनी विधाकय पत्नी को जला कर मार दिया बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास का दावा है कि मंत्री जी की पत्नी नीता चौधरी की रहस्यमयी मौत एक बड़ी राजनीतिक साजिश है।
वीआरएस ले चुके इस अधिकारी ने दावा किया है कि उन्हें नीता चौधरी की रहस्यमय मौत के बारे में जानकारी है और उनके पास इस हत्याकांड से जुड़े सबूत भी हैं। उनका कहना है कि नीता चौधरी की मौत भर्ती घोटाले से जुड़ी है।
पूर्व विधायक नीता चौधरी 27 मई, 2019 को अपने घर पर जलने के बाद गंभीर हालत में मिली थीं। इसके बाद दो जून 2019 को उनकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार सरकार की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मेवा लाल चौधरी 2012 में 161 सहायक प्रोफेसर-सह-जूनियर वैज्ञानिकों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं को लेकर निशाने पर है। जब वह भागलपुर जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब यह कथित घोटाला सामने आया था।