PRATAPGARH: जिस समय बुराई का प्रातीक रावण को आग के हवाले किया जा रहा था उसी समय कुछ लोग महिलाओं की हत्या करने में व्यस्त थे। क्राइम की नगरी प्रतापगढ़ से : खबर है कि वहां एक गर्भवति युवति को ट्रेन की पटरी पर मार का फेंक दिया वही एक विवाहिता को धान के खेत में मार दिया गया।
विजयदशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का वध और दहन किया जाता है लेकिन लोगो के भीतर आज भी रावण जिंदा है। आज सुबह सुबह जिले में दो युवतियों का हत्या कर शव फेका मिला है। पहली घटना है नवाबगंज थाने के आलापुर की जहा एक युवती का शव रेलवे क्रासिंग के बगल पड़ा मिला तो इलाके में हड़कम्प मच गया।
स्थानीय लोगो के साथ ही पुलिस भी पहुची। हालांकि युवती की शिनाख्त नही हो पाई लेकिन लोगो की बातों पर यकीन करें तो युवती प्रेग्नेंट बताई जा रही है इतना ही नही हत्या कही और की गई और शव को हादसे का रूप देने की खातिर फेंक दिया गया।
दूसरी घटना संग्रामगढ़ के आमीपुर की है जहा विवाहिता का शव धान के खेत मे गांव के पास ही पाया गया। धान काटने पहुचे गांव के लोगो ने शव देखा तो बात जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुच गई और मायके वालों को सूचना दी गई। आननफानन में पहुचे मृतका के पिता ने पति समेत परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। दहेज हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पीड़ित पिता बयान पर ससुरालियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तो वही रेलवे क्रासिंग के पास मिले युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की शिनाख्त कराने को सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।