Behraich : जनपद बहराइच के रामगांव इलाके के किशुनपुर मीठा मे खेत मे शौच जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया/ और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी/दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इस मामले में पुलिस का हमलावर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न कर घायल पीड़ित युवक और उसके परिवार वालों को ही मुलजिम बनाकर मुकदमा दर्ज कर देने से सवाल उठ रहे हैं।
वहीं हमलावर दबंग हमला करने के बाद भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पीढ़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने उन्हें मारा और पुलिस से मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।