Tuesday, January 21, 2025
Homeअपराधसमय की जरूरत फारेंसिक युनिवर्सिटी

समय की जरूरत फारेंसिक युनिवर्सिटी

Lucknow : सीएम योगी ने यूपी में बनने जा रही फारेंसिक युनिवर्सिटी के प्रजेंटेशन को देखा। उन्होंने आदेश दिये कि युनिवर्सिटी स्वरूप भारतीय परम्परा, संस्कृति, शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका निर्माण चरणबद्ध ढंग से किया जाए।

गौरतलब है कि यूपी मौजूदा वक्त में साइ​बर अपराधा तेजी से बड़ रहे हैं। एकाउंट का हैक होना। फर्जी आईडी के जरिये पैसों का लेनदेन और क्लोनिग करके अपराधों की बाढ़ आ गयी है। यूपी की पुलिस के सामने नित्य नई चुनौतियो को अपराधी पेश कर रहे हैं। ऐेस में यह युनविर्सटी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और साइबर अपराधियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में फाॅरेन्सिक लैब तथा साइबर थाने की स्थापना की जा रही है। ऐसे अपराधों की विवेचना एवं अभियोजन के लिए अपने पुलिस तंत्र एवं अभियोजकों को साइबर अपराधों के क्षेत्र में दक्ष बनाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित होने वाले पुलिस एवं विधि विज्ञान विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने प्रदेश की सभी फाॅरेन्सिक लैब्स को इस विश्वविद्यालय के साथ जोड़े जाने की भी बात कही।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular