LUCKNOW : मुख्यमंत्री आवास के निकट घटित डबल मर्डर को अंजाम देने वाली 15 वर्षीय किशोरी के लिए उसका पिता दया चाहता है। यह वही पिता है जिसका पूरा परिवार इस बेटी ने तबाह कर दिया। उनकी पत्नी और उनके बड़े बेटे की सोते समय हत्या करने वाली किशोरी के पिता रेलवे के एक सीनियर अधिकारी है।
जुवेनाइल कोर्ट ने लड़की को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये थे। क्योंकि किशोरी डिप्रेशन और हैलुसिनेशन से पीड़ित है। लड़की के पिता ने एक प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया था कि हिरासत में रहने के दौरान उसे घर में रहने दिया जा सकता है क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान है और उसे उसे भावनात्मक सहारे की जरूरत है।
हजरतगंज के एसीपी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक अदालत ने कहा कि उसे हिरासत अवधि के दौरान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। पुलिस के मुताबिक हिरासत की मांग के दौरान, हमने मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि चूंकि मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है, इसलिए अदालत द्वारा मानवीय आधार पर पिता के अनुरोध पर विचार करने पर पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है।
गौरतलब है कि लड़की ने .22 बोर की पिस्तौल से अपनी 47 वर्षीय मां और 17 वर्षीय भाई को उस समय गोली मार दी थी, जब वे सो रहे थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार को हुई थी।लड़की ने तब कथित तौर पर दोनों की गोली मारकर हत्या करने की बात अपने दादा-दादी की मौजूदगी में कबूल की थी। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को अधिकारी के घर पर तैनात किया गया है।