BEHRAICH : बहराइच में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से18 लाख रुपए निकालने वाले जालसाज को थाना दरगाह शरीफ पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जालसाजी करके18 लाख रुपए अपनी मां के खाते में ट्रांसफर कराने वाले जालसाज को थाना दरगाह शरीफ पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीओ सिटी टी एन दुबे ने बताया कि वादी मुकदमा शत्रोहन पुत्र राम अवतार ग्राम बहरामपुर थाना जरवल रोड का कृषि ऋण खाता जरवल कस्बा बहराइच में चल रहा था।
जिसे ज्यादा रकम का कृषि ऋण बनवाने का लालच देकर वादी मुकदमा के खसरा खतौनी को लगाकर इंडियन बैंक बहराइच से 5 वर्षों के लिए 27 लाख रुपए का ऋण मंजूर कराया। जिसमें वह गवाह भी बना। उसके बाद उसने बड़ी चालाकी से चेक बुक अपने पास रख लिया। उसके बाद उसने दो बार में 18 लाख रुपए अपने माता के खाता शांति ब्रिक फील्ड में ट्रांसफर करा लिया। पुनः दो चेको के माध्यम से बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा बहराइच से भुगतान के लिए वादी के खाते पर इंडियन बैंक बहराइच को भेजा।
शक होने पर शाखा प्रबंधक द्वारा वादी को इस प्रकरण की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई। तब वादी ने बैंक जाकर भुगतान रुकवाया और इस संबंध में ओम प्रकाश मिश्रा और उनकी माता शांति देवी के विरुद्ध थाना दरगाह शरीफ में अभियोग पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान हस्ताक्षर मिलान के लिए विधि प्रयोगशाला महानगर लखनऊ भेजा गया। जिसका परिणाम प्राप्त होने के बाद थाना दरगाह शरीफ पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे आज शाम 3:30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।