AYODHYA : यह दिल दहला देने वाली खबर जनपद अयोध्या की कोतवाली रुदौली के मीनापुर फगौली गांव की है। गांव में एक पिता के तीन पुत्र है जिनमे एक लड़का महाराष्ट्र में नौकरी करता है जबकि उसका परिवार पिता के साथ ही गांव मे रहता है। उसकी एक बेटी है जिसकी हत्या उसके दादा ने पत्थर पर पटक कर दी है। इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। दादा का साथ उसके दोनों बेटों ने भी दिया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि दादा ने अपनी 3 वर्षीय पोती की पत्थर पर पटक कर हत्या कर दी है। उसके दो पुत्रों ने भी वारदात में उसका साथ दिया है। पुलिस ने दादा व उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है । यह मार्मिक घटना दहेज को लेकर हुई है। बहु का आरोप है कि पिता जी उसके मारा पीटा करते थे और परेशान करते थे। एक फिर उन्होंने बहू को मारने पीटने के बाद पोती को मौत के घाट उतारा। दादा का बड़ा बेटा व महिला का पति महाराष्ट्र में करता है नौकरी।