KANNUJ : आन लाइन वाद विवाद के बीच आफ लाइन यानि कि जमीन पर विवाद तेज हो गया है सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच। जी हां खबर कन्नौज से हैं, जहां सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी के पूर्व विधायक कल्याण सिंह और कन्नौज् के सदर विधायक आंनद डोहरे ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कन्नौज में सहकारी बैंक के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान आपस में भिड़ गए। सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रतिनिधि के पद पर नामांकन दाखिल करने के लिए बुधवार को ग्वाल मैदान शाखा में दोनों दलों के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे।
कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधायक सदर आनंद डोहरे और भाजपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोक दिया और उनके कागज फाड़ दिए।
विवाद होने पर उप-मंडल मजिस्ट्रेट (सदर) अपूर्वा यादव ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। यादव ने कहा, “किसी को भी नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा।”