Ayodhya : केरल के बाद बारी यूपी की है जहां जानवारों के साथ वहशीपन के साथ पेश आया जा रहा है। ताज घटना जिला अयोध्या से जहां एक सांड के मुह में कुछ लोगों ने विस्फोटक डाल दिया जिससे सांड़ का जबड़ा उड़ गया।
केरला के बाद अब अयोध्या में उससे मिलती जुलती घटना को अंजाम दिया गया है। जिस सांड़ का जबड़ा उड़ा है वह बीच तालाब में खड़ा होकर अपनी मौत का इंतजार कर रहा है।
वह ना खा पा रहा न पी पा रहा सांड। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस एक्टिव हुइ। मामले की जांच मे खुलासा हुआ कि किसी ने जंगली सुअर को मारने के लिए आटे में विस्फोटक पदार्थ रखा था जिसे सांड ने खा लिया। यह घटना महराजगंज थाने के दतौली गाँव की है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है और 14 सुतली बम बरामद करने मे में कामयाबी हासिल की है।