RAIBARELY : खबर रायबरेली सजनपद से हैं जहां क्राइम का ग्राफ में इजाफे की खबर है। लाक डाउन और कोरोना महामारी में अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस लगातार खुलासे पर खुलासे कर अपराधियों को जेल का रास्ता दिखा रही है। रायबरेली बछरावां पुलिस व एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोटर साइकिल मोबाइल फोन व 15 फर्जी पासपोर्ट व अन्य सामग्री बरामद की गई है।
आपको बता दें कि रायबरेली जनपद में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है बेखौफ चोर लगातार चोरी लूट छिनौती हत्या जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही अपराधों में बढ़ोतरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही बछरावां व एसओजी टीम ने उन्नाव जनपद के चुरुआ बॉर्डर बछरावां तिराहे से लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया गया सदरे आलम देवरिया, मोहम्मद साजिद लखीमपुर खीरी व सर्वेश व बबलू उन्नाव जनपद के निवासी है।
इस खुलासे में सबसे बड़ी बताई गई कि पकड़े गए अभियुक्तों ने की एक गैंग है, गैंग के द्वारा 24 जून को एक युवक से मोटरसाइकिल छीनी वहीं इनका एक साथी जेल में बंद है उसकी जमानत के पैसे इकट्ठा करने के लिए बछरावां कस्बे में चोरी की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने दबोच लिया साथ ही अभियुक्तों के पास से 15 फर्जी पासपोर्ट बराबर किए गए हैं जिन्हें कूट रचित तरीके से बनाकर लोगों से पैसा कमाते थे।