BARELY : खबर बरेली से जहां एक युवति मिसिंग है। लड़की शाम को कोचिंग में पढ़ाई के बहाने से घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। हिंदूवादी संगठन इसे लव जिहाद बता रहे हैं। पीड़ित पिता के मुताबिक लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जबकि लड़की कह रही है कि वह बालिग है।
कुल मिला इस मामले में बरेली की सड़कों पर भीड़ जुटी और कुछ देर के लिए अफरा—तफरी का माहौल रहा। बाद मे पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर—बितर कर दिया। प्रर्दशनकारी लड़की की बारामदगी के लिए काफी देर अड़े रहे।
परिवार का कहना है कि लड़की अपने साथ आठ लाख नकदी व जेवरों के साथ संदिग्ध हालात में गायब है। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगया है। इसी मामले को लेकर भाजपा समर्थक आक्रोश व्यक्त करने किला थाने पहुंचे थे।
एसपी (सिटी) रवींद्र कुमार के मुताबिक जिस दिन शिकायत दर्ज की गयी थी उसी दिन केस दर्ज किया गया था। पुलिस की चार टीमें सर्विलांस की मदद लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी व युवती की बरामदगी के लिए प्रयासरत हैं।
पुलिस के मुताबिक युवती का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवती अपने को बालिग बताते हुए प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड भी दिखा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश करेंगे। न्यायालय जैसा आदेश करेगा, वैसा हम कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले, लड़की के घर से गायब होने के बाद परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। लेकिन कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए मंगलवार को किला थाने का घेराव कर लिया। पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले में कार्रवाई जारी होने का हवाला दिया। लोग युवती की तत्काल बरामदगी की बात पर डटे रहे। मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर निकाला।
बरेली कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही एक नाबालिग छात्रा कोचिंग जाने के दौरान संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। छात्रा अपने साथ घर में रखे लाखों रुपये जेवर भी लेकर गई है। परिजनों ने एक दूसरे समुदाय के युवक पर छात्रा को रुपयों के लिए गायब करने और उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की थी।
परिजनों के अनुसार, छात्रा दिमागी रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। प्रेमनगर निवासी एक निजी कॉलेज में बड़े पद पर तैनात छात्रा के पिता ने आरोप कि उनकी बेटी 17 वर्ष की है। बेटी की इस समय मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कहीं थी। शनिवार को कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी।