Tuesday, November 28, 2023
Homeअपराध24 घंटे में 11 को सज़ा

24 घंटे में 11 को सज़ा

LUCKNOW : बीते 24 घण्टों में महिला एवं बाल अपराधों व अन्य अपराधों से जुड़े मामलों में 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है। महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 17 अक्टूबर से प्रारम्भ किये गये ’’मिशन शक्ति’’ अभियान के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं।

प्रदेश के अभियोजन विभाग द्वारा महिला एवं बाल अपराधों में अपराधियों को दण्डित कराने एवं उनकी जमानते खारिज कराने की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों को और अधिक तेज किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान के तहत अभियोजन निदेशालय द्वारा 55 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 75 अभियुक्तों को 10 वर्ष व अन्य वृहद कारावास व जुर्माने तथा 371 अभियुक्तों की जमानत खारिज कराने के साथ-साथ 131 गुण्डो को जिला बदर कराया जा चुका है।

अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि ’’मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत 20 अक्टूबर अपरान्ह से 21 अक्टूबर की मध्यान्ह तक बीते 24 घण्टें के भीतर अभियोजन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी के माध्यम से महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के विरूद्ध अपराध के मामलों में 03 अभियुक्तों व अन्य मामलों में 08 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, 06 अभियुक्तों को 10 वर्ष के कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित तथा 14 अभियुक्तों को अन्य कारावास से दण्डित कराया गया है।

आजीवन कारावास की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की गयी है उनमे अमेठी में अभियुक्त शिवबहादुर लोध को टोने टोटके के शक में अपने परिवार के ही 11 माह के बालक की गला घोटकर कर नृशंस हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। अयोध्या में अभियुक्त राजकुमार को अपने नियोजक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने तथा बाल साक्षी को भी भयाक्रांत कर मारने के प्रयास में आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

सम्भल/मुरादाबाद में अभियुक्त आकाश उर्फ पिन्कू को जिसने अपनी माॅ को चाकू के 17 वार मारकर जघन्य हत्या कर दी थी, उसे आजीवन करावास व अर्थ दण्ड से दण्डित कराया गया। अमरोहा के अभियुक्तगण गजेन्द्र सैनी, मुरशीद, इमरान, जाहिद और शकील, जमशेद, तनवीर व दिलशाद को आजीवन कारावास से दण्डित कराया गया।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday20[email protected] for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular