फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी सपा जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने नगर के मोहल्ला कोटला में विधवा सितारा बेगम के मकान के ठीक पीछे अपने खेत में प्लाटिंग करने के उद्देश्य से अपने आधा दर्जन शस्त्र धारियों के बल पर उस विधवा सितारा बेगम के मकान के बीचो-बीच से सड़क निकालने के लिए धमकाने पहुंचे।
जिस वक्त वह विधवा को धमकाने जा रहे थे तब वह अपने साथियों के साथ हाथ में असहले लेकर पहुंचे थे। विधवा ने फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचकर सपा जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी सहित करीब आधा दर्जन उनके साथियों के ऊपर कार्यवाही कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई
सपा जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी एडवोकेट से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारा ना तो कोई खेत है उस मकान के पीछे और ना ही हमारा कोई उससे लेना देना हमें राजनीतिक कारणों से कुछ लोग झूठी हमारी शिकायत करा रहे हैं।