LUCKNOW : आत्मदाह का हॉटस्पाट बन चुका लोकभवन का गेट नम्बर तीन पर एक बार फिर एक महिला ने सनसनी फैला दी है। बेबी खान नाम की इस महिला ने आत्मदाह के लिए आग नहीं बल्कि नींद की गोलियां खाई हैं। आत्मदाह करने पहुंची इस महिला के कारण विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।
बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम नाका पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कई लोग अलग—अलग परेशानियो को लेकर विधानसभा के सामने खुद को आग के हवाले कर चुके हैं जिसमें कई की मौत भी हो गयी थी।
राजाजी पुरम की रहने वाली बेबी खान नाम की महिला को विधानसभा सुरक्षा में तैनात हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने पकड़ कर लिया हिरासत में लिया और बाद में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।