भदोखर पुलिस नाबालिग से दुराचार के मुख्य आरोपी को किया दरकिनार
RAIBARELY : खबर रायबरेली से है जहा युवक ने एक नाबालिग को पहले प्यार में फंसाया फिर उसके साथ सेक्स किया और धोखा देकर छोड़ दिया। यह बात जब युवति ने घरवालों से बताई तो उन्होंने इस बात की पुलिस में रिपोर्ट की। पुलिस ने भी युवति का साथ नहीं दिया। इस बात से नाराज होकर युवति के पिता ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है।
घटना रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र की है, जहां गांव के राघवेन्द्र सिंह नाम के एक युवक ने गांव की ही एक नाबालिग को अपने प्यार में मदहोश कर दिया। राघवेन्द्र लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। एक दिन युवति को पता चला कि वह मां बनने वाली है और उसने यह बात राघवेन्द्र को बताई तो उसने उससे शादी करने के बजाए रिश्ता ही तोड़ दिया। युवति के गर्भ में 6 माह का बच्चा है और वह उसे पिता का नाम देने के लिए संघर्ष कर रही है।
शनिवार की सुबह पीड़ित परिवार कप्तान कार्यालय पहुंचा और अपने साथ हुए जुल्म की दास्ताप सुनाई। पुलिस ने डीएनए टेस्ट की बात कही। परिवार का अरोप है कि डीएनए टेस्ट के नाम पर इस दलित युवति को रोज पुलिस घंटो थाने पर बिठाए रखती है और बाद में बिना टेस्ट कराए ही घर भेज देती है।
युवति के पिता ने शिकायती पत्र में सीधा इल्जाम लगाया है और कहां है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होगा।