Friday, February 7, 2025
Homeअपराधअम्बेडकर और बुद्ध की मूर्तियों पर हमला!

अम्बेडकर और बुद्ध की मूर्तियों पर हमला!

LAKHIMPUR KHIRI : यूपी के तराई इलाके से खबर खतरनाक है। शहर खीरी के एक पार्क में लगी भगवान बुद्ध और डॉ. बी.आर. अंबेडकर की मूर्तियां पर किसी ने हमला करके तोड़ डाला है। खीरी जनपद में इससे पूर्व में महात्मा गांधी की मूर्ति को भी खंडित किये जाने का पाप हो चुका है। ताजा घटना से सम्पूर्ण जिले में तनाव फैल गया है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

पार्क और मूर्तियों की देखभाल करने वाली इंद्राणी देवी के मुताबिक जब उन्होंने बदमाशों को मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने से रोका, तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई की। पुलिस को संदेह है कि यह घटना उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव से संबंधित हो सकती है। उन्होंने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

खीरी के हैदराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मुताबिक मूर्तियों को मामूली नुकसान पहुंचाने वाले दोनों गुंडों ने केयरटेकर को भी पीटा। हमने भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत धारा 295 (किसी व्यक्ति वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को क्षति पहुंचाना), 323, 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। केयरटेकर को मामूली चोटें लगीं हैं और उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular