LUCKNOW बात वर्ष 2017 की है जब विकास दुबे को हत्या के एक मामले में एसटीएफ ने पूछताछ के लिए अपने दफतर बुलाया था। उस वक्त भी विकास दुबे आत्मविश्वास से लबरेज था और उसने एसटीएफ के प्रत्येक प्रश्न का जवाब खुल कर दिया था। उससे जब पूछ गया कि तुमने दबाव बनवाने के लिए किन किन नेताओं से फोन करवाया तो उसका जवाब था कि
मैने किसी की दबाव नहीं बनाया बल्कि प्रयास किया है। विकास दुबे ने कहा कि उसने विधायक भगवती प्रसाद सागर, अबदेसिक सांगा जी, राजेश कमल और नूतन कटियार से फोन करवाया था। उससे जब यह पूछा गया कि क्या तुम्हारी पत्नी ने भी डराया धमकाया है तो उसका जवाब था कि नहीं वह सीधी साधी महिला है और उसने किसी को नहीं डराया। उसने साफ तौर पर कबूल किया कि माननीयों से न सिर्फ फोन पर बात होती है बल्कि यदि मिलने जाओं तो उनसे मुलाकात भी होती है।
विकास दुबे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उससे पूछताछ की जा रही है।