BARELY : कहानी फिल्मी लग रही है लेकिन है हकीकत। जो पत्नी अपने पति के यमराज से प्राण वापस ला सकती है वहीं पत्नी सौतन के डर से पति को यमराज के पास भेज भी सकती है। मामला बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र का है जहां बाहरवाली के चक्कर में घरवाली ने पति का कत्ल कर दिया। पत्नी का नाम चांदनी है और पति का नाम रंजीत।
रंजीत अक्सर फोन पर किसी से बात करता था और यह बात चांदनी को नागवार गुजरती थी। चांदनी ने एक दिन पति के चेहने पर पर्दा डालकर दबोच लिया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या करार देने की कोशिश करती रही।
वारदात का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया। हत्यारोपी पत्नी को रविवार रात ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक रंजीत यादव इज्जतनगर थाना क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में किराए पर पत्नी चांदनी और अपने आठ माह के बेटे के साथ रहता था। उसने चांदनी कश्यप से तीन साल पहले साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज रंजीत के परिजनों ने उसको पत्नी के साथ घर से निकाल दिया था। वह शेयर मार्केट का काम करता था।
15 जून की रात रंजीत की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद चांदनी और उसका एक रिश्तेदार किसी वाहन से रंजीत के शव को रामगंगानगर स्थित उसके पिता राघवेंद्र यादव के घर के बाहर छोड़ गए थे। राघवेंद्र यादव की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला घोटे जाने से मौत की पुष्टि हुई तो पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चांदनी ने कहा था कि रंजीत ने आत्महत्या कर ली। वजह बताई कि उसे पुलिस ने पूछताछ को थाने बुलाया था, जिससे वह परेशान हो गया था।
दरअसल, चांदनी ने ही इज्जतनगर थाना पुलिस में अपने पति रंजीत के खिलाफ शिकायत की थी कि वह किसी लड़की से फोन पर बात करता है और उसे संदेह है कि उसके उससे संबंध हैं और वह उसको घर से निकाल देना चाहता है।
रंजीत की मौत के बाद उसके पिता ने चांदनी और उसके अज्ञात रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने रविवार रात दबिश देकर चांदनी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने चांदनी को जेल भेज दिया।