PILIBHIT : तनाव, टेंशन या फिर मामला कुछ और है। पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन ने पुलिस लाइन मुरादाबाद में कारबाईन से खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मजहर पीलीभीत के मोहल्ला खुदा गंज में रहते थे और वह दो साल पहले पीलीभीत से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे। प्राप्त सूचना के मुताबिक उन्होंने आज करीब एक बजे अपनी सरकारी कार्बाइन से मुरादाबाद पुलिस लाइन की बैरक में गोली मार आत्महत्या कर ली ।
बताया जा रहा है मृतक पुलिस कर्मी मज़हर हुसैन खान ने कल ही छुट्टी से आकर पुलिस लाइन में आमद कराई थी । फोरेंसिक टीम ने कार्बाइन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । फिलहाल आत्महत्या की कोई वजह किसी की समझ मे नहीं आ रही है । पीलीभीत में मज़हर हुसैन सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके रियाज़ अहनद की सुरक्षा में भी तैनात रहे हैं ।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।