Behracih : ज़र, ज़ोरू और जमीन हमेशा से इंसान की जान के दुश्मन रहे हैं। ताजा खबर बहराइच से हैं जहां एक व्यक्ति की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गयी है। । मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन को लेकर कुछ लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
परिवार का कहना है कि विरोधी लगातार इस बात की धमकी दे रहे थे कि हत्या कर दी जाएगी। वही हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की वास्तविक कारणों को जानने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अली नगर निवासी रामचंद्र अपने खेत में गए हुए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला बोलकर मारा-पीटा और धारदार हथियार से हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिन लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बहराईच से अब्दुल कादिर मुन्ना की रिपोर्ट