Delhi/Agency : जो लाइन बीजेपी दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खींच कर गये हैं उसी लाइन के इर्द—गिर्द नये प्रदेश अध्यक्ष भी चल रहे हैं। लाकडाउन के दौरान बदले गये प्रदेश अध्यक्ष लाकडाउन की सभी मान मर्यादाएं भूल गये।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को आदेश कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण के दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि पदभार दिल्ली में ग्रहण किया जा रहा है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कोरोना खतरनाक स्तर पर है। नेता और अभिनेता दोनों ही समाज के लिए रोल माडल होते हैं और समाज इनसे सीखता है। एक ओर जहां पीएम मोदी ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत बताया है वहीं खुद बीजेपी के के नये प्रदेश अध्यक्ष इस जरूरत को नहीं समझ रहे हैं ।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं बगल सटकर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खड़े हैं। मनोज तिवारी से सटकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन खड़े हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ लेने के दौरान भी पार्टी पदाधिकारी एक दूसरे से सटे हुए नजर आए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो गज की दूरी बनाने की अपील कर चुके हैं। उधर, पार्टी नेताओं ने बताया कि थर्मल स्कैंनिंग के बाद ही पार्टी नेताओं को कार्यालय में एंट्री मिली थी। सभी निर्देशों का पालन किया गया।