Sunday, December 3, 2023
Homeराजधानी लखनऊकोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बरेली मण्डल काफी सफल है : सीएम...

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बरेली मण्डल काफी सफल है : सीएम योगी

LUCKNOW :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बरेली मण्डल के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मण्डल के जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न जनपदों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विकास गतिविधियों के तेजी से संचालन, कोविड-19 नियंत्रण एवं उपचार के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रयासों तथा भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति उनकी जीरो टाॅलरेंस नीति की सराहना की।

पीलीभीत में मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति के लिए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सन्तोष कुमार गंगवार भी सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के पैसे का शत-प्रतिशत उपयोग हो, इसके लिए सभी विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए इन्हें समयबद्ध और मानक के अनुरूप क्रियान्वित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बरेली मण्डल काफी सफल है। आगामी 06 माह के लिए और सतर्कता बरतने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सर्विलांस और काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को तेजी से संचालित करते हुए जीवन रक्षा की जाए।

एच0एफ0एन0सी0 (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) से मरीजों को राहत मिल रही है। इसलिए इसकी प्रभावी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। एल-2 कोविड चिकित्सालयों तथा समस्त वेण्टीलेटरों को कार्यशील रखा जाए। उन्होंने मलेरिया आदि विभिन्न संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए भी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण का कोई भी कार्य लम्बित नहीं रहना चाहिए। इससे आम जनता को असुविधा होती है। उन्होंने मण्डलायुक्त को अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देशित किया कि वे जनपद बरेली में डूडा के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग अभी से प्रयास प्रारम्भ करते हुए आगामी पर्वों से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त एवं नवनिर्माण का कार्य करें। उन्हांेंने सीमावर्ती जनपद पीलीभीत में सड़कों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday20[email protected] for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular