LUCKNOW : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनकी मदद की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि युवाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया जाये। यह भी कहा कि विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बिजनेस प्रोसेस रीइंजीनियरिंग की अवधारणा पर एकीकृत मानकों पर किया जाये।
उद्यम स्थापित करने सम्बन्धी सभी जानकारी एक ही स्थान पर (सिंगल विण्डो) पर उपलब्ध करायी जायें। एण्ड टू एण्ड आनलाइन पारदर्शी व्यवस्था से समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता अभियान के अन्तर्गत राज्य संचालन समिति की प्रथम बैठक में दिये।
उन्होंने कहा कि बैंकबुल प्रोजेक्ट तैयार करने, फिजिबिलिटी स्टडी तथा स्वरोजगार इकाईयों के लिये माॅडल प्रोटोटाइप तैयार करने हेतु स्टडीज इत्यादि नाॅलेज बेस्ड इनपुट प्रदान करने हेतु आई0आई0एम0, लखनऊ का नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहयोग लिया जाये। बैठक में जनपदों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं अन्य औपचारिकतायें पूर्ण कराने तथा फीडबैक प्राप्त करने हेतु जिला प्रबंधन इकाई के गठन पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई, जिसमें एक फाइनेंस एक्जीक्यूटिव तथा एक कम्प्यूटर आॅपरेटर की तैनाती की जायेगी