LUCKNOW : यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को ‘रेल इन्फ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवार्ड्स’ ने ‘इन्फ्रा-मैन ऑफ द ईयर’ 2020 का विजेता घोषित किया है। आखिर विजेता हो भी क्यों न। केशव कुमार की गिनती उन लोगों में होती है जो अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कुछ भी करने का जज्बा रखते हो। केशव कुमार उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं जिन्हें मेट्रो मैन कहे जाने वाले ई श्रीधरन के साथ करीब से काम करने का मौका मिला। कुमार केशव यूपी रेल मेट्रो कारपोरशन की नीव का पत्थर हैं।
मौजूदा पुरूस्कार रेल इन्फ्रा और मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवार्ड्स 2020 का पहला एडीशन है। कुमार केशव, को ज्यूरी पैनल ने उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए ‘इन्फ्रा-मैनऑफ द ईयर’ 2020 के पुरस्कार से सम्मानित किया है।
आरआईएमबीडीए में कुल 33 श्रेणियों में उद्योग के क्षेत्र और कॉर्पोरेट सेक्टर से नामांकन आमंत्रित किए गए थे।
जिनमें से आज आरआईएमबीडीए ने चुने गए विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी है।
प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव कहा है कि मुझे यह पुरस्कार प्राप्त करके काफी हर्ष है, और मैं इस सम्मान के लिए रेल इन्फ्रा और मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवार्ड्स को अपना आभार व्यक्त करता हूं। हमने यूपीएमआरसी में पिछले 5 वर्षो में बिना रुके और बिना थके काम किया है।