LUCKNOW : उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराध रोकने की समीक्षा बैठक के बाद एक अहम फैसला लिया है। अहम फैसला इस प्रकार है कि यूपी के सभी 75 जिलों में 75 आईपीएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। आईएएस की तर्ज पर इस बार आईपीएस अफ़सर नियुक्त किये गये है।
सरकार ने तय किया है कि अब आईपीएस अफसर covid 19 की गाइड लाइन का पालन करायेंगे। मास्क वियरिंग, सोशल डिसटेंसिग, मास गैदरिंग, और सरकार द्वारा निर्धारित किये गये सभी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी इन्हीं नोडल अधिकारियों की होगी और जवाबदेही भी इन्हीं अधिकारियों की।
ग्राउंड जीरो पर पुलिस काम करती है और शायद यही कारण है कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना की जद में आ रहे हैं। डाक्टर और एक्सपर्ट का कहना है कि बरसात के कारण वतावतरण में नमी है और इसी नमी के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में यदि हम लाकडाउन नियमों का पालन करेंगे तो संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।