LUCKNOW : यूपी के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के सेकंड फेस को योजना बना कर शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में कार्ययोजना बनाकर प्रभावी तरीके से इसे शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा है कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए हेतु नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सम्बन्धित सभी विभागों अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि विभागवार टारगेट तक पहुंचने के लिए वीकली रिपोर्ट राज्य मुख्यालय तक प्रत्येक सोमवार तक पहंच जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनसामान्य में इस अभियान के अधिकतम प्रभाव के लिये सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। अभिभावकों-शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु जागरूक किया जाये तथा सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर विशेष जोर दिया जाये। हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर ‘क्या करें, क्या न करें’ के विषय में जागरूक किया जाये।