PATNA : आज के मतदान के बाद साफ हो जाएगा कि बिहार का किंग कौन, और किसको राजनीति से सन्यास लेना पड़ेगा। कोरोना काल में हो रहे चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 50 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े। यदि रैलियों की भीड़ जीत का पैमाना है तो यकीन कीजिए बिहार में लालू यादव के बेटे तेजस्वी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजने जा रहा है।
दिग्गज नेता नीतिश कुमार और बीजेपी के एलायंस के बीच सिमटा बिहार चुनाव कई मायनों में अलग दिखाई दिया। नीतिश को सभाओं में कहना पड़ा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। वहीं अगर बात भविष्यवाणियों और एक्ज़्टि पोल की करे तो बिहार में बीजेपी की अगुवाई वाला मुख्यमंत्री शपथ ले सकता है।
फेमस राजनीतिक एस्ट्रोलाजर ने घोषणा की है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री एस या फिर एम नाम का हो सकता है। और यह दोनों ही अक्षर सुशील मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं। एक्ज़िट पोल कह रहे हैं कि जदयू बिहार में तीसरी पार्टी होगी। नम्बर एक पर बीजेपी सीटे जीत कर ला रही है और वह एनडीए की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।
बात यदि वोटर की करें तो वोटर ने साफ कर दिया है कि बिहार में एक बार फिर लालू राज स्थापित होगा। ज्यादातर लोगों ने आन कैमरा इस तरह के वकत्वय दिये हैं।