RAMPUR : उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। आजम खां बेटे अब्दुल्ला खां की सीट से रानी बेगम नूर बानो के पोते हमजा को प्रत्याशी बनाया गया है। इस विधानसभा सीट का नाम स्वार है और यहां से बेगम नूर बानो के बेटे काजिम अली खां चुनाव जीतते थे।
दूसरी सीट बागंरमउ है जहां से आरती बाजपेई को प्रत्याशी बनाय गया है। गौरतलब है कि सबसे आखिर में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने वाली कांग्रेस इस बार सबसे पहले अपने कैंडिडेट के नाम बताएं हैं। वहीं बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का एलान तो नहीं किया है लेकिन चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी तय कर दी है। आठ विधानसभा चुनाव के लिए आठ मंत्रियों को जिम्मेदार बनाया गया है। रामपुर की स्वार सीट की जिम्मेदारी बलदेव औलख के कंधो पर हैं।
उप चुनाव को लेकर समाजवादी खेमे मे खामोशी है। देखना यही होगा कि स्वार से पार्टी किस को टिकट देती है। यह क्षेत्र आजम खां का है और सीटी भी आजम खां की। आजम खां अभी परिवार सहित जेल में बंद है।