समाजवादी पार्टी के कददावर नेता स्वा0 पारसनाथ यादव के निधन के बाद हो रहे जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। सपा ने बाप की विरासत को संभालने जा रहे लकी यादव को मैदान में उतारा है। वहीं बाहुबली धन्जयं सिंह ने भी वहां से चुनाव लड़ने का एलान किया है। बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है कि वह वहां से किसी को उम्मीदवार बनाएगी। बहुजन समाज पार्टी यहां स जेपी दुबे को चुनाव लड़वा कर अपने सर्व—समाज के फार्मूले में जान फूंकने की कोशिश कर रही है।
धनंजय सिंह ने साफ कर दिया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहा हैं। हालांकि खबरे इस तरह थी कि वह निषाद पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी उन्हें समर्थन करेगी। लेकिन बीजेपी इस फार्मूले पर तैयार नहीं हुई।
माफिया डॉन व राजनेता धन्न्जय सिंह ने 2002 में जौनपुर की रारी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव जीता था और 2007 में जद (यू) के टिकट पर सीट बरकरार रखी थी।
साल 2009 में उन्होंने इस सीट पर अपने पिता को खड़ा कर जीत सुनिश्चित की, जबकि वे खुद बसपा में शामिल हो गए और जौनपुर से संसदीय चुनाव जीते।
साल 2017 में धनंजय ने निषाद पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन समाजवादी पार्टी के पारसनाथ यादव ने सीट जीत ली, जबकि धनंजय दूसरे स्थान पर रहे।