LUCKNOW : कहते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में आरएसएस और संघ की विचारधारा से लड़ाई लड़ी और समाजवाद की पैरोकारी। अब मुलामय सिंह यादव सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन मुलायम के बिना समाजवाद की बात बेमानी सी लगती है। एक बार फिर मुलायम सिंह यादव और आरएसएस आमने समाने होंगे रूपहले पर्दे पर। अकक्ष कुमार की फिल्म भगवा में जहां संघ को करीब से दिखाया गया है और संघ के गीत को शीर्षक गीत के तौर फिल्म में फिलमाया गया।
नेता जी के नाम से मशहूर समाजवादी पुरोधा एमएसवाई मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बनी फिल्म भी शीर्घ ही प्रदर्शित होने वाली है। रूपहले पर्दे पर भगवा और मुलायम सिंह यादव फिल्म लभगग एक ही समय पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह महज इत्तेफाक है या फिर कुछ और नहीं कहा जा सकता लेकिन मुलायम सिंह यादव के प्रशंसक इस बात को कह रहे है कि नेता जी फिल्म अब टक्कर लेगी।