PATNA : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, एआईएमआईएम और समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक मिलकर एक गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। नए गठबंधन का नाम संयुक्त जनतांत्रिक सेक्यूलर गठबंधन (यूडीएसए) रखा गया है। पटना में शनिवार को सांसद ओवैसी और देवेंद्र प्रसाद यादव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार को भ्रष्टचार मुक्त, अपराध मुक्त, बाढ़ और सुखाड़ मुक्त बनाने के लिए यह गठबंधन बना है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का पिछला चुनाव भी ओवैसी ने दमदार तरीके से लड़ा था और अच्छे वोट पाये थे। इस बार तो उनके साथ एक राजनीतिक पार्टर भी जुड़ा हुआ है। वही पिछला चुनाव नीतिश और लालू ने मिलकर लड़ा था इस बार दोनों अलग—अलग है। ऐसे में स्थितियां बदली है और बड़ा सवाल यही है कि ओवैसी लालू प्रसाद यादव की पार्टी का खेल खराब करेंगे या फिर नीतीश कुमार को मिलने वाले वोटो पर डाका डालेंगे।
देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में विपक्ष अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 वर्षो में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों का पलायन हुआ। सारे उद्योग धंधे बंद हो गए, आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
इधर, ओवैसी ने बिहार में किसी भी महागठबंधन के असतित्व को नकारते हुए कहा कि पिछले चुनाव में महागठबंधन के नाम पर लोगों के वोट तो ले लिए गए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बनाकर जनता को धोखा दिया गया।