LUCKNOW : सरकार कब से समझा रही है कि बच्चे दो ही अच्छे । यदि आप जिला पंचायत अध्यक्ष है या फिर उत्तर प्रदेश के आगमी चुनाव में इस पद पर चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं और आप के दो से ज्यादा बच्चें है तो आप चुनाव लड़ने से डिस्क्वालीफाइ किये जा सकते हैं। इस आश्य का एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जसंख्या दिवस के अवसर पर लिखा हैं।
उन्होंने पत्र के माध्याम से इच्छा जाहिर की है कि यूपी के पंचायत चुनाव में इस कानून को सख्ती से लागू किया जाए। केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है कि हम जनसंख्या के खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके हैं। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जैसा उत्तर प्रदेश में भी कानून बने जिसमें दो बच्चों से ज्यादा व्यक्ति को किसी भी चुनाव लड़ने से रोक लगा दी जानी चाहिए।