LUCKNOW : उत्तर प्रदेश में हुए खण्ड शिक्षक चुनाव के नतीजे आ गये हैं। सपा ने बीजेपी के गढ़ वाराणसी में परचम लहराया है तो बीजेपी ने अपनी जीत की लय को बरक़रार रखा है। 6 सीटों पर हुए चुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवार जीते है तो बीजेपी को तीन सीटे मिली है।
वाराणसी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से सपा के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है।
लखनऊ खंड शिक्षक से भारतीय जनता पार्टी के उमेश द्धिवेदी विजयी हुए हैं।
आगारा सीट से आकाश अग्रवाल वित्तविहीन वाले ने चुनाव जीत लिया है। आकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 2376 मतों से हराया। निर्दलीय आकाश अग्रवाल को 6690 मत मिले जबकि बीजेपी के दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 4314 मत ही मिल सके। आकाश अग्रवाल 2376 मतों के अंतर से जीते हैं
मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के श्रीचन्द्र शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने यहां बाजी माीर है और लगातार आठ बार से चुनाव जीत रहे शिक्षक नेता को चुनाव हरा दिया है।
बरेली मुरादाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरि सिंह ढिल्लो ने चुनाव जीत लिया है।
गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट पर ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत हासिल की है।