AYODHYA : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में जमीन अधिग्रहण को लेकर धर्मपुर गांव का मुआवजा प्रकरण और गरमा गया है। विपक्ष ने अब इसको मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मपुर मुआवजा प्रकरण।को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। गुलाब बाड़ी स्थित सपा कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में निकले सपा कार्यकर्ताओं को कोतवाली नगर की पुलिस ने कार्यालय के बाहर ही रोका।
भारी बारिश में सपा कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर किसानों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए प्रदर्शन के अगुआ पूर्व राज्यमंत्री पांडे ने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस वालों ने भारी बारिश में भीगते हुए सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के बाहर ही रोक दिया।पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि राज्य सरकार श्रीराम एयरपोर्ट बना रही है हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन किसानों को पीड़ित करके हम श्रीराम एयरपोर्ट का स्वागत नहीं करेंगे।
सरकार धर्मपुर के किसानों को उचित मुआवजा दे नहीं तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे और जब ऐसी स्थिति आएगी तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर किसानों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। दरअसल श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में 3 गांव जनौरा नंदापुर व धर्मपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है लेकिन जो मुआवजा जनौरा और नन्दापुर के किसानों को मिल रहा है वह मुआवजा धर्मपुर गांव के किसानों को नहीं मिल रहा है।
वजह है कि जनौरा धर्मपुर के सर्किल रेट में भारी अंतर है। धर्मपुर किसान चाहते हैं कि जो मुआवजा जनौरा व नंदापुर गांव के किसानों को मिल रहा है वही मुआवजा धर्मपुर के किसानों को भी मिले क्योंकि समान कार्य के लिए समान मुआवजा मिलना चाहिए लेकिन यहां पर किसानों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है।धर्मपुर के किसानों का मानना है कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे अपनी जमीन का बैनामा नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान जनपद में लागू धारा 144 का भी खुला उल्लंघन हुआ वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी सपा कार्यकर्ताओं ने नहीं माना और भारी भीड़ इकट्ठा करके जबरदस्त प्रदर्शन किया।