JAYPUR : हाथरस मामला धीरे—धीरे पूरे देश में फैल गया है। ठीक उसी तरह जिस प्रकार दिल्ली का निर्भया कांड। लोगों की संवेदनाएं इस पूरे प्रकरण में पीड़ित परिवार के साथ जुड़ रही है। तभी तो जयपुर में हाथरस के मौजूदा जिलाधिकारी के घर के समाने लोगों ने कूड़ा फेंककर अपने गुस्से का इज़हार किया।
दरअस्लत हाथरस के जिलाधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पीड़ित परिवार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वह पीड़ित परिवार समझाने के अंदाज में धमका रहे है कि मीडिया तो यहां से चला जाएगा यहां रहना हमे और आपको ही है।
जयपुर में जिलाधिकारी के धर के समाने कूड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां इक्टठा हुए लोगों को हटा कर कूड़ा साफ करवा दिया। पुलिस अधिकारी अनिल जैमान ने कहा है कि कुमार के घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं।