MATHURA : लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी और अपने समय की मशहूर अभिनेत्री ने EPFO की कर्मचारी पेंशन योजना EPS में मासिक पेंशन की न्यूनतम राशि बढ़ाकर कम से कम 7,500 रुपये करने और अन्य सुविधाओं के लिये 65 लाख से अधिक पेशनधारकों को ‘न्याय दिलाने’ की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने दो जुलाई को लिखे पत्र में पिछली बैठक का जिक्र करते हुए कहा है कि ईपीएस,95 पेंशनधारकों की जायज मांगों को सुनने के बाद आपने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह को इस संदर्भ में उपयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। उसके बाद राज्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों के साथ इन प्रतिनिधियों की बैठक की और उनकी मांगों को पूरा करने के लिये योजना तैयार की।