New Delhi : मोस्ट वांटेड डान विकास दुबे की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। बालीवुड फिल्म की तर्ज पर अभी कहानी में यू टर्न लेना बाकी है। क्योंकि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि अंतिम कार्रवाई से आप को अवगत करा दिया जाएगा।
विकास दुबे ने वाकाई मास्टर माइंड का इस्तेमाल करते हुए त्रीस्तिरय योजना बनाई। उसने सबसे पहले पुलिस पर अटैक कर सनसनी फैलाई और रातो—रात खुद को यूपी का नया डान घोषित कर दिया। जितना ज़लज़ला मोख्तार, अतीक, धन्नजय और अभय का नहीं है उतना यूपी में ज़लज़ला विकास दुबे का कामय हो चुका है। डान वहीं जो पहले बच निकलने का रास्ता खोज ले।
सबकुछ तय प्लान के साथ हुआ। जरूरी समान का झोला पहले से तैयार था। कुछ भरोसेमंद साथियो को मौके पर छोड़ा और कुछ को साथ लेकर वह निकल पड़ा । उसने इंतेजार किया और कोर्ट में सम्पर्ण की खबर लीक की फिर उसने मीडिया के सामने हाजिर होने की बात कही ताकि पुलिस का ध्यान बंट सके, यही नहीं वह बराबर इस तरह के संकेत भी छोड़ रहा था कि वह नेपाल भांगने की फिरका में है लेकिन वह कहीं नहीं गया सीधे ग्वालियर में दो दिन रहा और तीसरे दिन उसने वहां से सरेंडर कर दिया।