NEW DELHI : सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण की हेट स्पीच के खिलाफ महौल गर्म हो रहा है। पूर्व अधिकारियों के एक ग्रुप ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत की है तो 1700 से ज्यादा एक्टिीविस्ट इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गये हैं। ज्यादतार लोगों की मांग है कि सर्दुशन टीवी को बंद किया जाए और सुरेश चाहवाण पर मुकदमा दर्ज हो।
1700 से अधिक फिल्मी हस्तियों, पत्रकारों, वकीलों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मांग की है कि सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ के लिए एफआईआर दर्ज की जाए।
याचिका में कहा गया है, ‘हम आपसे भारत पर किए गए इस भड़काऊ हमले के लिए प्रचलित कानून के तहत चव्हाणके और सुदर्शन न्यूज के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील करते हैं.’
वही विवाद का रूप ले चुके ‘यूपीएससी जिहाद’ को लेकर 91 पूर्व सिविल सेवकों के एक समूह ने गृहमंत्री अमित शाह को और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सुदर्शन न्यूज टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि सिविल सेवाओं में मुस्लिम अधिकारियों के साजिशन घुसपैठ या यूपीएससी जिहाद और सिविल सर्विसेज जिहाद जैसे बयान विकृत विचारधारा का उदाहरण है।