NEW DWLHI : व्यक्ति के जीवन में कितना टेंशन है वह इस बात से पता चलता है कि दुकानदार ने फोन बदलने से मना किया तो व्यक्ति ने वहीं आत्मदाह कर लिया और आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। खबर दिल्ली के एक माल् से है। जहां यह घटना घटित हुई है। रोहिणी इलाके के एम2के मॉल मार्केट कॉम्प्लेक्स में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया।
भीम सिंह नाम के व्यक्ति ने तकरीबन एक माह पहले एक फोन शापिंग माल से खरीदा। फोन में शिकायत आई तो वह उसे बनवाने के लिए सर्विस सेंटर गया। सर्विस सेंटर ने भीम सिंह को बताया कि बेहतर होगा कि आप यह फोन दुकान से बदल लें। फोन बदलने जब भीम सिंह दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार ने फोन बदलने से मना कर दिया।
फोन नहीं बदलने के बाद उसने अपना आपा खो दिया। भीम सिंह की स्कूटी में एक खाली बोतल थी जिसमें वह पेट्रोल निकाल कर लाया और दुकानदार के समाने खुद को आग लगा दी। उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।