Bhopal : वेब सिरीज बनाने वालों के लिए लाइव स्क्रिप्ट से कम नहीं है यह कहानी। मध्य प्रदेश के बैतूल के संदीप को एक युवति से प्यार था और उसने तय कर लिया था कि वह शादी करेगा तो उसी के साथ। वहीं उसके परिजनो ने उसक शादी बिना उससे पूछे किसी दूसरी जगह तय कर दी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर विकासखंड घोड़ाडोंगरी के तहत आने वाले ग्राम केरिया में मंडप एक दूल्हा एक लेकिन दुल्हन दो थी। जी हां संदीप ने पंचायत के फैसले के तहत दोनो दुल्हनों के साथ सात फेरे लेकर जीने मरने की कसमे खाई और दो दुल्हने ब्याह ले गया ।
संदीप उईके ने होशंगाबाद जिले की एक युवती एवं घोड़ाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की एक अन्य युवती से एक साथ विवाह किया है। युवक भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, और इस दौरान होशंगाबाद जिले की युवती से उसकी दोस्ती हो गई। इस बीच, घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसका विवाह तय कर दिया। इसके बाद विवाद होने लगा। विवाद को दूर करने के लिए तीनों परिवारों एवं समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि दोनों लड़कियां युवक के साथ, एक साथ रहने के लिए तैयार हैं, तो दोनों की शादी लड़के से करा दी जाए। इस पर दोनों लड़कियां राजी हो गईं और युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गईं।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते ने बताया है कि केरिया गांव के युवक ने दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए हैं। तीनों परिवारों ने मिलकर समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके ऐसा करने का निर्णय लिया था। उसी के बाद युवक की शादी दोनों युवतियों से कराई गई।