NEW DELHI : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तलाकशुदा महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका शारीरिक शोषण करता था। मामला तब खुला जब डीएलएफफेज-2 में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की बात पुलिस को बताई। इस मामले में महिला ने पहले दिल्ली पुलिस शिकायत दी थी।
बदरपुर बॉर्डर के पास रहने वाली इस महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिये दिल्ली के साकेत के रहने वाले रवि कुमार से हुई। रवि प्रॉपटी डीलिंग का काम गुड़गांव और दिल्ली में करता है। दोनों के बीच बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। उसने रवि को बताया था कि वह एक तलाक शुदा है। जिस पर रवि ने उससे कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद दोनों एक दूसरे से संपर्क में आने के बाद दिल्ली, गुड़गांव और बाहर घूमने फिरने लगे।
इसके बाद पीड़िता से रवि ने गुड़गांव में उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह शादी के लिए दबाव देने लगी तो वह जल्द ही शादी का झांसा देकर आनाकानी शुरू कर दी। जिस पर पीड़िता ने मंगलवार को रवि पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर दिल्ली के साकेत थाना में लिखित शिकायत दी। साकेत थाने की पुलिस ने पीड़िता का जीरो एफआईआर दर्ज करके बुधवार को गुड़गांव के डीएलएफ फेज-2 थाने की पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है।
जांच में सामने आया है कि रवि अबतक 20 से ज्यादा तलाकशुदा महिलाओं के साथ संबध बना चुका है। उसका पकड़ा जाना अभी बाकी है।