ग्वालियर : चुनाव जो न कराये कम है। चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे सचिन पायलट की मुलाक़ात कांग्रेस से बगावत कर चुके ज्योतिराज्य सिंधिया से हुई। ग्वालियर के एक महल में इन दोनों युवा नेताओ ने काफी देर बात की। जाहिर सी बात है जब पालिटिक्ल व्यक्ति मिलते हैं तो बात पालिटिक्स पर ही होती है।
सचिन—सिंधियां की इस मुलाकता के बाद एमपी की राजनीत का पारा गरमा गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के माथे पर बल है। हालांकि सचिन पायलट और ज्योति सिंधिया दोनों ही इस मुलाक़ता को शिष्टाचार की मुलाकात बता रहे हैं लेकिन जानकरों का कहना है कि सचिन पायलट ने ज्योतिराज्य सिंधियां को कांग्रेस में वापस आने की बात कही है।
ज्ञात हो कि सिंधिया ने मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना था। सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी। उसके बाद ही कांग्रेस की कमल नाथ सरकार गिर गई थी। वर्तमान में राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने जा रहा है। पायलट दो दिवसीय दौरे पर आए हैं।