Asam : आनलाइन पढ़ाई ने एक मजदूर की जान ले ली। जी हां असम में एक दैनिक मजदूर ने इस बात से आहत होकर फांसी लगारक अपनी जान दे कि क्योंकि वह अपनी बेटी की आनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्रायड फोन खरीद कर नहीं दे पाया।
त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के 45 वर्षीय सुकुमार भौमिक की 15 वर्षीय सबसे बड़ी बेटी ने आनलाइन एजूकेशन के लिए एंड्रॉएड स्मार्टफोन मांगा। गरीब सुकुमार एक साधारण मोबाइल फोन खरीद कर लाया और उसने अपनी बेटी को दे दिया। मजदूर की बेटी ने उस फोन को उठा कर फेंक दिया और पिता पर गुस्सा हुई।
सुकुमार के रिश्तेदारों ने कहा कि अपनी बेटी और पत्नी द्वारा उन पर किए गए दुर्व्यवहार से अपमानित महसूस करते हुए उसने बुधवार तड़के पश्चिमी त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के मधुपुर स्थित अपने घर में बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुकुमार की एक करीबी रिश्तेदार मनिका भौमिक ने कहा, सुकुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था, जिसमें तीन बच्चे, उसकी पत्नी और खुद वो शामिल था। उसकी रोजमर्रा की कमाई कोरोनावायरस के कारण लगे प्रतिबंधों के कारण कम हो गई थी।